amarbel meaning in english
अमरबेल के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- parasite creeper (Cuscuta reflexa)
अमरबेल के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
एक पीली लता या बौर जिसमें जड़ और पत्तियाँ नहीं होतीं, आकाशबेल, आकाशवल्ली, आकाशबौर
विशेष
. यह लता जिस पेड़ पर चढ़ती है उसके रस से अपना परिपोषण करती है और उस वृक्ष को निर्बल कर देती है। इसमें सफे़द फूल लगते हैं। वैद्य इसे मधुर, पित्तनाशक और वीर्यवर्धक मानते हैं। -
हठ-योग में सहस्रार का वह रूप जब कुंडलिनी शक्ति के ब्रह्मरंध्र में पहुँच जाने पर उसमें से अमृत का प्रवाहित होना माना जाता है
उदाहरण
. विरले योगी ही अमरबेल का अनुभव कर पाते हैं।
अमरबेल के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएअमरबेल के ब्रज अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- आकाश बेल नाम की लता जो बिना जड़ के फैलती है
- हठयोग में सहस्रार का वह रूप जब उसमें से अमृत प्रवाहित होना माना जाता है
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा