amhaurii meaning in braj
अम्हौरी के ब्रज अर्थ
स्त्रीलिंग
- एक प्रकार का चर्म रोग, ताप से शरीर पर छोटे दाने निकलना
अम्हौरी के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- prickly heat
अम्हौरी के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- बहुत छोटी छोटी फुंसियाँ जो गरमी के दिनों पसीने के कारण लोगों के शरीर में निकल आती हैं, अंधौरी
अम्हौरी के अवधी अर्थ
- गर्मी में शरीर पर होनेवाले छोटे-छोटे दाने
- गर्मी में शरीर पर होनेवाले छोटे-छोटे दाने
अम्हौरी के कन्नौजी अर्थ
अँधउरीं
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- गर्मी में अधिक पसीना निकलने के कारण शरीर, पीठ आदि में निकलने वाली छोटी-छोटी फुंसियाँ
अम्हौरी के भोजपुरी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
घमौरी, गर्मियों में पसीने व गर्म हवा से निकलने वाली छोटी-छोटी फुसियों;
उदाहरण
. अम्हौरी चुनचुनात बिआ।
Noun, Feminine
- prickly heat.
अम्हौरी के मगही अर्थ
संज्ञा
- गर्मी में पसीने के कारण शरीर पर उठनेवाले दाने या फुसी जो बहुत चुनचुनाते हैं, गुम्हौरी, घमौरी
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा