अमीन

अमीन के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी

अमीन के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a junior officer appointed for land survey and revenue collection

अमीन के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह व्यक्ति जो अमानत रखता हैं
  • विश्वसनीय
  • वह अदालती कर्मचारी जिसके सुपुर्द बाहर का काम हो, जैसे मौके की तहकीकात करना, जमीन नापना, बँट- वारा करना, ड़िगरी का अमलदरामद करना इत्यादि

    उदाहरण
    . अमीन कुरकी कराने, भूमि नापने, किसी स्थान विशेष का निरीक्षण करने आदि का काम करता है।

  • माल-विभाग का वह कर्मचारी जो ज़मीन की पैमाइश और बँटवारे आदि का प्रबंध करता है

संज्ञा, पुल्लिंग

  • देखिए : 'अमी'

    उदाहरण
    . आनँदघन हित पोखि कै पाले प्रान अमीन ।

अमीन के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

अमीन के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • भूमि का नाप-जोख करनेवाला अधिकारी

अमीन के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, विशेषण, पुल्लिंग

  • एक दीवानी अहलकार जो पैमाइश, बँटवारे आदि का काम करता है
  • अमानत रखने वाला. 2. विश्वसनीय

अमीन के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पदनाम, तहसील अदालत या बन्दोबस्त कार्यालय का वह कर्मचारी जिसके पास जमीन की नाप-जोप तथा कुर्की आदि का काम हो

अमीन के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • भू-राजस्व विभाग का वह कर्मचारी जो भूमि की नाप-जोख व लगान का हिसाब रखता

Noun, Masculine

  • an official appointed for land survey and revenue collection and its record.

अमीन के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • जमीन नापने वाला

अमीन के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • माल-विभाग का यह कर्मचारी जो जमीन की नाप-जोख, बँटवारे आदि का प्रबन्ध करता है

अमीन के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • भूमिवैक्षक;

    उदाहरण
    . अमीन ज़मीन नापेला।

Noun, Masculine

  • land surveyor.

अमीन के मगही अर्थ

संज्ञा

  • अमानत का काम जानने या करनेवाला व्यक्ति

अमीन के मैथिली अर्थ

  • भूमिमापक

  • land surveyor.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा