zamiin meaning in english
ज़मीन के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- the earth
- land, ground
- ground work
- background
ज़मीन के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- पृथ्वी (ग्रह) , जैसे,—जमीन बराबर सूरज के चारों तरफ घूमती है
- पृथ्वी का वह ऊपरी ठोस भाग जो मिट्टी का है और जिसपर हम लोग रहते हैं , भूमि , धरती
-
पृ॰ ४३९ , जमीन आसमान के कुलावे मिलाना= बहुत डींग हाँकना , बहुत शेखी मारना
उदाहरण
. ठाकुर साहब ने बारह चौदह हजार रुपया नकद पाया तो जमीन पर कदम न रखा । - सतह, विशेषकर कपड़े, कागज या तख्ते आदि की वह सतह जिसपर किसी तरह के बेल बूटे आदि बने हों , जैसे,—काली जमीन पर हरी बूटी की कोई छोंट मिले तो लेते आना
- वह सामग्री जिसका व्यवहार किसी द्रव्य के प्रस्तुत करने में आधार रूप से किया जाय , जैसे, अतर खीचनें में चंदन की जमीन, फुलेल में मिट्टी के तेल की जमीन
- किसी कार्य के लिये पहले से निश्चय की हुई प्रणाली , पेशबंदी , भूमिका , आयोजन
-
चित्र बनाने के लिए मसाले से तैयार की हुई सतह या तल
उदाहरण
. चित्रकार नीली ज़मीन पर चित्र बना रहा है । -
वह आधार या सतह जिस पर बेल-बूटे आदि कढ़े, छपे या बने हुए हों
उदाहरण
. गुलाबी ज़मीन पर हरा रंग अच्छा लग रहा है । -
वह सामग्री जिसका व्यवहार कोई द्रव्य तैयार करने में आधार रूप में होता हो
उदाहरण
. चंदन का तेल कई इत्रों की ज़मीन होती है । - अनाज पैदा करने के लिए मेड़ों द्वारा घिरी हुई जोतने-बोने की जगह
- वह भूमि जो जल से रहित हो
- सौर जगत का वह ग्रह जिस पर हम लोग निवास करते हैं
- पृथ्वी, धरती, भूमि
- धरातल का कोई भाग; ठोस तल
- वह तेल जिसमें किसी इत्र को तैयार किया जाता है
- वह कागज़, कपड़ा, आभूषण आदि का तल जिसपर चित्रकारी, छपाई, नक्काशी आदि की जाए
- वतन, देस
- सौर जगत् का वह उपग्रह जिसमें हम लोग रहते हैं, पृथ्वी
ज़मीन के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएज़मीन के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएज़मीन के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएज़मीन से संबंधित मुहावरे
ज़मीन के अवधी अर्थ
जमीन
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- पृथ्वी, भूमि
ज़मीन के कन्नौजी अर्थ
जमीन
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- धरती, भूमि. 2. जमीन का टुकड़ा, खेत. 3. मिट्टी
ज़मीन के कुमाउँनी अर्थ
जमीन
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- भूमि, पृथ्वी, पृथ्वी का धरातल, पृथिवी, धरा, आधार
ज़मीन के गढ़वाली अर्थ
जमीन
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- भूमि, पृथ्वी, धरती; खेत, कृषि भूमि; मैदान
Noun, Feminine
- the earth, upper surface of earth; agricultural land; open area.
ज़मीन के बुंदेली अर्थ
जमीन
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- पृथ्वी, भूमि, किसी चीज की सतह
ज़मीन के मगही अर्थ
जमीन
संज्ञा
- भूमि; पृथ्वी का ऊपरी धरातल; खेती के लायक भूमि; ऊपरी सतह से नीचे का भाग; कपड़ा आदि की सतह जिसपर छापा, बेलबूटे आदि बनाए जाएँ; तस्वीर बनाने के लिए तैयार की गई कागज, लकड़ी, दीवार आदि की सतह
ज़मीन के मैथिली अर्थ
जमीन
संज्ञा
- भूमि, खेत; भूसम्पदा
Noun
- land, landed property.
ज़मीन के मालवी अर्थ
जमीन
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- पृथ्वी।
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा