अमीर

अमीर के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी

अमीर के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • अमीर , धनवान , सम्पन्न
  • उदार
  • नेता, सरदार
  • अफगा- निस्तान के राजाओं की उपाधि

अमीर के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a rich man
  • a chieftain

अमीर के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कार्याधिकार रखनेवाला, सरदार, वह जो शासन करता हो, शासक
  • धनाढ्य, संपन्न, दौलतमंद, वह व्यक्ति जिसके पास बहुत धन हो

    उदाहरण
    . संसार में अमीर व्यक्तियों की कमी नहीं है।

  • उदार
  • अफ़गानिस्तान के राजा की उपाधि

    उदाहरण
    . लोग अमीर से खुश नहीं थे।

अमीर के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

अमीर के अवधी अर्थ

विशेषण

  • धनाढ्य; आराम करने वाला

अमीर के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, विशेषण, पुल्लिंग

  • रईस. 2. धनी व्यक्ति
  • धनवान

अमीर के कुमाउँनी अर्थ

विशेषण

  • धनी, रुपये-पैसे वाला

अमीर के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, विशेषण, पुल्लिंग

  • सेठ, धनवान; सामन्त, सरदार; अफगानिस्तान के शाह की उपाधि

Noun, Adjective, Masculine

  • wealthy person, rich man, a prince or noble man, chieftain, the title of the Shah of Afghanistan.

अमीर के मगही अर्थ

विशेषण

  • धनी, तलवर; शिष्ट, सभ्य

अमीर के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • धनाढ्य/विलासी व्यक्ति

Noun

  • man enjoying princely life.

अमीर के मालवी अर्थ

विशेषण

  • दौलतमंद, धनाढ्य, धनवान, सरदार

अन्य भारतीय भाषाओं में अमीर के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

अमीर - ਅਮੀਰ

गुजराती अर्थ :

अमीर - અમીર

पैसादार - પૈસાદાર

धनवान - ધનવાન

उमराव - ઉમરાવ

उर्दू अर्थ :

अमीर - امیر

रईस - رئیس

कोंकणी अर्थ :

श्रीमंत

अमीर

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा