chitlaa meaning in english
चितला के अँग्रेज़ी अर्थ
Adjective
- see चितकबरा
चितला के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; विशेषण
- कबरा, चितकबरा, रंगबिरंगा
संज्ञा, पुल्लिंग
- लखनऊ का एक प्रकार का खरबूजा जिसपर चित्तियाँ पड़ी होती हैं
-
एक प्रकार की बड़ी मछली जो लंबाई में तीन चार हाथ और तौल में ड़ेढ दो मन होती है
विशेष
. इसकी पीठ बहुत उठी हुई होती है और उसपर पूँछ के पास पर होते हैं । इसमें कटे बहुत होते हैं । गले से लेकर पेट के नीचे तक ५१ काँटो की पंक्ति होती है । इस मछली की पीठ का रंग कुछ मटमैला और तामड़ा तथा बगल का चाँदी की तरह सफेद होता है । यह मछली बंगाल, उड़ीसा और सिंध में होती है । इसमें से तेल बहुत निकलता है जो खाने जलाने के काम में आता है ।
चितला के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएचितला के मगही अर्थ
विशेषण
- दे. चितकबरा'
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा