अमीरी

अमीरी के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी

अमीरी के मालवी अर्थ

  • धनाढ्य का दिखावा

अमीरी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • richness, wealthiness

अमीरी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • धनाढयता, दौलतमंदी

    उदाहरण
    . जो सुख पावा नाम भजन में सो सुख नाहिं अमीरी में ।

  • अमीर का पद

    उदाहरण
    . पड़ोसी को बीमारी की स्थिति में अमीरी छोड़नी पड़ी ।

  • उदारता
  • उदार होने की अवस्था या भाव
  • राज्य के कार्यों का प्रबंध और संचालन

विशेषण

  • अमीर का सा, अमीरों के योग्य, जैसे, अमीरी ठाठा
  • अमीरों या धनवानों जैसा या जिससे अमीरी प्रगट हो

अमीरी के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • दौलतमंदी

अमीरी के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • रईसी, धन-धान्य की सम्पन्नता

अमीरी के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • वैभव, धनाढ्य होने की अवस्था, रईसी

Noun, Feminine

  • wealthness, richness, opulence.

अमीरी के मगही अर्थ

संज्ञा

  • धनाढ्यता, तलवरी, अमीरों के भोग-विलास

अमीरी के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • धनाढ्यता; विलासिता

Noun

  • affluence; luxury.

अमीरी के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा