अमिट

अमिट के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

अमिट के कुमाउँनी अर्थ

विशेषण

  • न मिटने वाला

अमिट के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • जो न मिटे, जो नष्ट न हो, नाशहीन, स्थायी, टिकाऊ

    उदाहरण
    . संत की नीति सम्बंधी बातों का मेरे मन पर अमिट प्रभाव पड़ा।

  • जिसका होना निश्चित हो, जो न टले, अटल, अवश्वंभावी

    उदाहरण
    . हर जन्म लेने वाले जीव की मृत्यु अमिट है।

अमिट के अवधी अर्थ

विशेषण

  • जो मिट न सके

अमिट के गढ़वाली अर्थ

विशेषण

  • न मिटने वाला

Adjective

  • indelible, unalterable, which cannot be removed

अमिट के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • जो मिटने या नष्ट होने वाला न हो, स्थायी
  • निश्चित रूप से घटित होने वाला, अटल, अवश्यंभावी

अन्य भारतीय भाषाओं में अमिट के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

अमिट - ਅਮਿਟ

अमिरवाँ - ਅਮਿਰਵਾਂ

गुजराती अर्थ :

स्थायी - સ્થાયી

स्थिर - સ્થિર

अडग - અડગ

अटल - અટલ

उर्दू अर्थ :

अमिट - انمٹ‏

गै़रफ़ानी - غیر فانی

नागुज़ीर - ناگزیر

कोंकणी अर्थ :

स्थायी

थीर

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा