अम्लान

अम्लान के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

अम्लान के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • जो उदास न हो, मलिन न हो, बिना मुरझाया हुआ

    उदाहरण
    . पदोन्नति का समाचार सुनाने के लिए मनोज अम्लान होकर घर पहुँचा।

  • जो प्रफुल्लित हो, हृष्ट, प्रसन्न
  • निर्मल, स्वच्छ, साफ़

    उदाहरण
    . अम्लान मन से प्रभु को याद करो।

  • जो म्लान या कुम्हलाया न हो

    उदाहरण
    . सीता मंदिर में अम्लान पुष्प चढ़ा रही है।


संज्ञा, पुल्लिंग

  • वाणपुष्प नामक वृक्ष
  • दुवहरिया, कटसरैया

अम्लान के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • unwithered
  • bright, fresh
  • hence अम्लानता (nf)

अम्लान के ब्रज अर्थ

विशेषण, पुल्लिंग

  • जो उदास, मलिन या म्लान न हो
  • खिला हुआ, प्रसन्न
  • निर्मल , स्वच्छ
  • बाणपुष्प नामक पौधा
  • कटसरैया, गुल-दुपहरिया

अम्लान के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा