amritdhvani meaning in hindi

अमृतध्वनि

  • स्रोत - संस्कृत

अमृतध्वनि के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • (काव्यशास्त्र) 24 मात्राओं का एक छहदलीय मात्रिक यौगिक विषम छंद जिसमें पहले दो दल दोहे के और बाक़ी के चार रोला के होते हैं, कहने या पढ़ने के ढंग के विचार से ' कुंडलिया ' नामक छंद का एक विशिष्ट प्रकार या रूप

    विशेष
    . इसके आरंभ में एक रहता है। इसमें दोहे को मिलाकर छह चरण होते और प्रत्येक चरण में भटके के साथ अर्थात् द्वित्व वर्णों से युक्त यमक रहते हैं। यह छंद प्रायः वीर रस के लिए व्यवहृत होता है।

    उदाहरण
    . प्रतिभट उदभट विकट जहँ लरत लच्छ पर लच्छ। श्री जगदेश नरेश तहँ, अच्छच्छवि परतच्छ। अच्छच्छिबि परतच्छच्छटनि विपच्छच्छय करि। स्वच्छच्छिति अति कित्तित्थिर, सुअमित्तिभय हरि। उज्झिन्झहरि समुज्झिज्झहरि विरुज्झज्झटपट। कुष्पप्रगट सुरिप्पगनि विलुप्पप्रतिभट।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा