अमसूल

अमसूल के अर्थ :

  • स्रोत - देशज

अमसूल के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक पतला पेड़ जो नीलगिरी पर बहुतायत से होता है

    विशेष
    . इस वृक्ष की डालियाँ नीचे की ओर झुकी होती हैं। दक्षिण में कोकण, किनारा और कुर्ग के जंगलों में भी यह होता है। इसका फल खाया जाता और गोवा में बिंदाव के नाम से बिकता है। पर यह वृक्ष उस तेल के कारण अधिक प्रसिद्ध है जो उसके बीज से निकला जाता है और तेल कोकम का मक्खन कहलाता है। बाज़ारों मे यह तेल जमी हुई सफ़ेद लंबी बत्तियों या टिकियों के रूप में मिलता है जो साधारण गर्मी से पिघल जाती हैं। यह बर्धक और संकोचक समझा जाता है तथा सूजन आदि में इसकी मालिश होती है। इससे मरहम भी बनाया जाता है।

  • कोकंब फल के छिलके जो सुखाकर अमचूर की तरह खटास के लिए भोजन में डाली जाती है

    उदाहरण
    . माँ ने आज अमसूल की कढ़ी बनाई है।

अमसूल के मैथिली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सुलबाहि

Noun, Masculine

  • dysentery.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा