अमुक

अमुक के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

अमुक के गढ़वाली अर्थ

विशेषण

  • कोई संकेत्ति (व्यक्ति) जिसका नाम न लिया गया हो, फलाँ

Adjective

  • such & such, so & so, a certain (person or thing).

अमुक के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • such and such, so and so

अमुक के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • फलाँ, ऐसा-ऐसा

    विशेष
    . इस शब्द का प्रयोग किसी नाम के स्थान पर करते हैं। जब किसी वर्ग के किसी एक भी व्यक्ति या वस्तु को निर्दिष्ट किए बिना काम नहीं चल सकता, तब किसी का नाम न लेकर इस शब्द को लाते हैं।

    उदाहरण
    . यह नहीं कहना चाहिए कि अमुक व्यक्ति ने ऐसा किया तो हम भी ऐसा करें।

  • सम्मुख आया हुआ अपरिचित

    उदाहरण
    . अमुक व्यक्ति आपसे मिलने आया था।

  • काल्पनिक रूप से उल्लिखित
  • कोई अनिश्चित या अकथित

    उदाहरण
    . आप हर अमुक आदमी की बात क्यों मान लेते हैं।


संज्ञा

  • कोई अनिश्चित या अकथित व्यक्ति, वस्तु, कार्य आदि

अमुक के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

अमुक के कन्नौजी अर्थ

विशेषण

  • फलाँ, कोई खास आदमी या चीज जिसका नाम नहीं लिया जा रहा है

अमुक के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • किसी ऐसे अज्ञात या कल्पित व्यक्ति या बात के लिए प्रयोग में आने वाला शब्द, जिसका नाम न लिया गया हो

अमुक के मैथिली अर्थ

संज्ञा, विशेषण, पूर्वसर्ग

  • फलाँ

Noun, Adjective, Preposition

  • such and such (thing/person).

अमुक के मालवी अर्थ

विशेषण

  • वह जिसका नाम न लिया जाता हो, फलाँ

अन्य भारतीय भाषाओं में अमुक के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

फलाणा - ਫਲਾਣਾ

गुजराती अर्थ :

अमुक - અમુક

पेलुं - પેલું

फलाणुं - ફલાણું

उर्दू अर्थ :

फ़ुलाँ-फ़ुलाँ - فلاں فلاں

कोंकणी अर्थ :

अमको

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा