अमूल

अमूल के अर्थ :

अमूल के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • जिसका कोई मूल या जड़ न हो, निर्मूल
  • जिसका कोई आधार न हो, निराधार

अमूल के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; विशेषण

  • जिसका मूल न हो, बे जड़ का, मूलरहित, जड़विहीन, निर्मूल

    उदाहरण
    . कुछ अमूल वनस्पतियाँ मिट्टी, पानी पाते ही उग आती हैं।

  • निराधार, प्रमाणरहित
  • अमौलिक
  • चल
  • अनमोल

    उदाहरण
    . जउ भरि बूठउ भाद्रवउ मारू देस अमूल। . दिव्य वस्त्र काहू करन, नाना बरन अमूल।


संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह मूल शक्ति जिसने अनेक रूपात्मक जगत का विकास किया है और जिसका रूप दृष्यों में दिखाई देता है
  • सांख्य के अनुसार प्रकृति

हिंदी ; क्रिया-विशेषण

  • देखिए : 'आमूल'

    उदाहरण
    . नैन चोट आसी लगी गासी ज्यौं भरपूर । मचत चलत क्यौहूँ नहीं खौंचत काम अमूर ।

अमूल के गढ़वाली अर्थ

विशेषण

  • निर्मूल, बिना जड़ का
  • निराधार, कपोल-कल्पित

Adjective

  • baseless, without roots.

अमूल के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • परम मूल्यवान्

विशेषण

  • बिना जड़ का, निर्मूल

Adjective

  • priceless, valuable.

Adjective

  • baseless.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा