अमूर्त

अमूर्त के अर्थ :

अमूर्त के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • abstract
  • intangible, incorporeal

अमूर्त के हिंदी अर्थ

अमूरत

संस्कृत ; विशेषण

  • जो मूर्त या साकार न हो, मूर्तिरहित, निराकर, अवयवशून्य, निरवयव

    उदाहरण
    . कुछ भावों के विषय तो 'अमूर्त' तक होने लगे, जैसे कीर्ति की लालासा। . संत कबीर अमूर्त ईश्वर के उपासक थे।

  • देहरहित
  • अप्रत्यक्ष
  • वायवीय, हवाई
  • अस्पष्ट

संज्ञा, पुल्लिंग

  • परमेश्वर
  • आत्मा
  • जीव
  • काल
  • दिशा
  • आकाश
  • वायु
  • शिव

अमूर्त के ब्रज अर्थ

अमूरत

विशेषण, पुल्लिंग

  • जिसका मूर्त या साकार रूप न हो; अप्रत्यक्ष
  • परमेश्वर
  • आत्मा
  • जीव
  • काल
  • दिशा
  • वायु
  • आकाश

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा