an-ban meaning in english
अन-बन के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- discord, estrangement, rift
अन-बन के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- दो व्यक्तियों या दलों का शत्रुतापूर्ण ढंग से अपनी-अपनी बातों पर एक दूसरे के ख़िलाफ़ अडिग रहने का भाव, बिगाड़, विरोध, फूट, खटपट
विशेषण
-
मिन्न भिन्न, नाना (प्रकार), विविध, अनेक
उदाहरण
. अनबन बानी तेहि के माहिं । बिन जाने नर भटका खाहिं । . पुनि अभरन बहु काढ़ा अनबन भाँति जराव ।
अन-बन के कन्नौजी अर्थ
अनबन
संज्ञा, विशेषण, स्त्रीलिंग
- जो साथ वाले के मेल का न हो, अनमेल. 2. दूसरे प्रकार का
- दो पक्षों या व्यक्तियों में आपस में न बनने की अवस्था या भाव, बिगाड़. अनबोलका- वि० न बोलने वाली, बेजुबान
अन-बन के कुमाउँनी अर्थ
अनबन
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- मनमुटाव, वैमनस्य, झगड़ा, बैर
अन-बन के गढ़वाली अर्थ
अणबण
पुल्लिंग, स्त्रीलिंग
- अनबन, खटपट, विरोध, मनमुटाव
Masculine, Feminine
- discord, enmity.
अन-बन के बुंदेली अर्थ
अनबन
विशेषण, स्त्रीलिंग
- जो साथ वाले के मेल का न हो, अनमेल, दूसरे प्रकार का, भिन्न,
अन-बन के ब्रज अर्थ
अनबन
स्त्रीलिंग
-
न बनने का भाव , बिगाड़, तनातनी, खटपट , विरोध , आवं जू , वैमनस्य , फूट
उदाहरण
. सा हि रह्यौ जकि सिव साहि रह्यो तकि और चाह रह्यो चकि बन ब्यौत जैनबन के ।
विशेषण
-
भिन्न-भिन्न , नाना प्रकार , अनेक , विविध
उदाहरण
. द्रुम फूले बन अनबन भाँती।
अन-बन के मगही अर्थ
अनबन
संज्ञा
- विरोध, बैर, बिगाड़
अन-बन के मैथिली अर्थ
अनबन
संज्ञा
- नहि बनब, नहि पटब, खट-पट, झगड़ा
Noun
- discord, rift.
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा