anaavirtt meaning in english

अनावृत्त

अनावृत्त के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

अनावृत्त के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • not returned
  • non-recurring, unrecurred, unrepeated
  • hence अनावृत्तवृत्ति (nf)

अनावृत्त के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • न लौटा हुआ, जो लौटा न हो

    उदाहरण
    . अनावृत्त जीव की ही मुक्ति मानी जाती है।

  • पीछे न हटा हुआ

    उदाहरण
    . बुद्धिजीवी व्यक्ति अपने विचार से अनावृत्त नहीं हुआ।

  • जिसकी आवृत्ति न हुई हो, जो दुहराया न गया हो

    उदाहरण
    . कुछ कर्म अनावृत्त होते हैं।

  • न चुना हुआ

    उदाहरण
    . अनावृत्त विषयों पर बाद में विचार किया जाएगा।

  • जो ढँका न हो, खुला हुआ

    उदाहरण
    . अनावृत्त वस्तुओं को ढक कर रखो।

  • जिसका अनावरण हुआ हो, बेपरदा, नग्न

अनावृत्त के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा