अनध्याय

अनध्याय के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

अनध्याय के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • an off-day
  • cessation of work

अनध्याय के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह दिन जिसमें शास्त्रानुसार पढ़ने पढाने का निषेध हो

    विशेष
    . मनु के अनुसार अमावस्या, चतुर्दशी और पूर्णिमा ये चार दिन 'अनध्याय' के हैं। इनके अतिरिक्त प्रतिपदा को ङी अनध्याय माना जाता हैं।

    उदाहरण
    . प्रतिपदा को अनध्याय माना जाता है।

  • छुट्टी का दिन

    उदाहरण
    . भारत सरकार ने रविवार को अनध्याय घोषित किया है।

अनध्याय के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

अनध्याय के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • ओ दिन जहिआ पढ़ब शास्त्रमे वर्जित अछि, विद्यालय-अवकाश

Noun

  • days on which study is forbidden, school holiday.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा