अनन्नास

अनन्नास के अर्थ :

  • स्रोत - पुर्तगाली

अनन्नास के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • रामबाँस का तरह का एक पौधा और उसका फल

    विशेष
    . यह पौधा दो फुट तक ऊँचा होता है । जड़ से तीन इंच ऊपर डंठल में अंकुरों की एक गाँठ बँधने लगती है जो क्रमश:मोटी और लंबी होती जाती है और रस से भरी होती है । इस मोटे अंकुरपिंज का स्वाद खटमीठा होता है ।

अनन्नास के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

अनन्नास के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

अनन्नास के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक फल जो खाने में खटमीठा होता है

अनन्नास के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • सफरी कटहर

Noun

  • pine apple.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा