अनंत

अनंत के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

अनंत के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • endless, unending
  • eternal
  • infinite

Noun, Masculine

  • an epithet of lord Vishnu

अनंत के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • जिसका अंत न हो, जिसका पार न हो, असीम, बेहद, अपार

    उदाहरण
    . ईश्वर की महिमा अनंत है। . हरि अनंत हरि कथा अनंता।

  • जिसका कहीं अंत, छोर या सिरा न होता हो, जैसे-अनंत सागर
  • जिसे गिना न जा सके, बहुत अधिक, असंख्य, अनेक

    उदाहरण
    . आकाश में अनंत तारे हैं।

  • जिसका नाश न हो, अविनाशी

    उदाहरण
    . आत्मा अनंत है।

  • जो कभी समाप्त न हो

    उदाहरण
    . प्रकृति ईश्वर का अनंत विस्तार है।

  • सदा बना रहने वाला, नित्य, शाश्वत

    उदाहरण
    . ईश्वर का अस्तित्व अनंत काल तक रहेगा।

  • अक्षय

संज्ञा, पुल्लिंग

  • विष्णु
  • कृष्ण
  • शिव
  • रुद्र
  • ब्रह्मा
  • लक्ष्मण
  • बलराम
  • शेषनाग
  • वासुकि
  • जैनों के एक तीर्थंकर का नाम
  • रामानुजाचार्य के एक शिष्य का नाम
  • विष्णु का शंख
  • अनंतचतुर्दशी का व्रत
  • एक गहना जो बाहु में पहना जाता है
  • अनंतचतुर्दशी के दिन बाजू़ पर बाँधा जाने वाला कुमकुम, केशर या हल्दी रंजित चौदह गाँठों वाला धागा

    उदाहरण
    . पंडितजी यजमान के बाजू़ पर अनंत बाँध रहे हैं ।

  • अभ्रक
  • नित्यत्व
  • सीमाहीनता, अंतहीनता
  • मोक्ष
  • आकाश
  • बादल
  • श्रवण नक्षत्र
  • सिंदुवार

अनंत के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

अनंत के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • जिसका अंत न हो, असीम, अपार

    उदाहरण
    . परम जोति जाकी अनंत, रमि रही निरंतर।

  • असंख्य, अनेक

    उदाहरण
    . अनंत कथा स्रुति गाई।

अनंत के मगही अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • विष्णु
  • बाँह का एक आभूषण
  • भादों सुदी चतुदर्शी को किया जाने वाला व्रत
  • भादों सुदी चतुदर्शी व्रत के उपलक्ष में दाहिनी भुजा पर पहने जाने वाले धागे का गंडा

अनंत के मैथिली अर्थ

अनन्त

विशेषण

  • अंतहीन

Adjective

  • endless, unending

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा