अनर्गल

अनर्गल के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

अनर्गल के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • unrestrained, unbarred
  • absurd

अनर्गल के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • प्रतिबंधशून्य, बेरोक, बेरुकावट, बेधड़क
  • विचारशून्य, व्यर्थ, अंडबंड
  • लगातार

    उदाहरण
    . बहै अनर्गल अश्रुधारल यह ज्यों पावस का मेह ।

अनर्गल के बुंदेली अर्थ

विशेषण, स्त्रीलिंग

  • भाव, अनर्गलता, जिसमें अर्गल या रूकावट न हो, जिसमें किसी प्रकार की बाधा न हो

अनर्गल के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • असङ्गत, अनुचिता

Adjective

  • incosistent, improper.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा