eekaadashii meaning in hindi
एकादशी के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
प्रत्येक चांद्र मास के शुक्ल और कृष्ण पक्ष की ग्यारहवीं तिथि
विशेष
. वैष्णव मत के अनुसार एकादशी के दिन अन्न खाना दोष है । इस दिन लोग अनाहार या फलाहार व्रत करते हैं । व्रत के लिये दशमीविद्धा एकादशी का निषेध है और द्वादशी- विद्धा ही ग्राह्य है । वर्ष में चौबीस एकादशी होती हैं जिनके जिनके नाम अलग हैं, जैसे, भीमसेनी, प्रबोधिनी, हारिशयनी, उप्तन्ना इत्यादि ।
एकादशी से संबंधित मुहावरे
एकादशी के अंगिका अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- एक व्रत जो किसी भी पक्ष के एकादसी/ग्यारवी दिन किया जाता है
एकादशी के गढ़वाली अर्थ
- हरिबोधिनी एकादसी, चन्द्रमास के शुक्ल और कृष्ण पक्ष की ग्यारहवीं तिथि, छोटी दीपावली बग्वाल, पशु-पूजा त्योहार
- the eleventh day of a lunar a fortnight, the third phase of Dewali-named Harivodhani Ekadashi.
एकादशी के ब्रज अर्थ
एकादसी
स्त्रीलिंग
-
प्रत्येक पक्ष की ग्यारहवीं तिथि , इस दिन वैष्णव लोग अनाहार अथवा फलाहार करते हैं
उदाहरण
. सो एकदसि व्रत आचरे। . सो एकदसि व्रत आचरे।
स्त्रीलिंग
-
प्रत्येक पक्ष की ग्यारहवीं तिथि , इस दिन वैष्णव लोग अनाहार अथवा फलाहार करते हैं
उदाहरण
. सो एकदसि व्रत आचरे। . सो एकदसि व्रत आचरे।
एकादशी के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- एगारहम तिथि
Noun
- eleventh day of moon-phase.
एकादशी के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा