अनुभव

अनुभव के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

अनुभव के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • experience

अनुभव के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह ज्ञान जो साक्षात् करने से प्राप्त हो, प्रत्यक्ष ज्ञान, स्मृतिभिन्न ज्ञान

    उदाहरण
    . सब जीव पीड़ा का अनुभव करते हैं।

  • वह घटना जो किसी के साथ घटी हो या जिससे कोई गुज़रा हो, परीक्षा द्वारा पाया हुआ ज्ञान, उपार्जित ज्ञान, तज़ुर्बा, अहसास

    उदाहरण
    . वह सैनिक युद्ध के अपने अनुभव सुना रहा था। . उसे इस कार्य का अनुभव नहीं है।

  • मन से प्राप्त ज्ञान, समझ
  • प्रयोग-परीक्षण से प्राप्त ज्ञान
  • परिणाम, फल
  • व्यवहार से उपलब्ध संज्ञान
  • संवेदन
  • ऐसा मानसिक व्यापार जिसकी बाहरी प्रतिक्रिया तो नहीं होती फिर भी जिससे सुख-दुख का अनुभव होता है
  • रहस्य संप्रदाय में किसी काम या बात का वह ज्ञान जो उसका साक्षात् प्रयोग या व्यवहार करने पर प्राप्त होता है

अनुभव के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

अनुभव के अंगिका अर्थ

  • प्रयोगों से प्राप्त किया हुआ ज्ञान, महसूस करना

अनुभव के ब्रज अर्थ

संज्ञा

  • स्व-परीक्षण जन्य-ज्ञान, प्रत्यक्ष ज्ञान

    उदाहरण
    . नादबेद रतिरंग सुन्दरता अनभव बिभव। . जिनहीं तें रति भाव को चित में अनुभव होत।

  • अनुभव करना, बोध करना

    उदाहरण
    . पुन्य फल अनुभवति सुतहिं बिलोकि के नंदघरनि।


संज्ञा, पुल्लिंग

  • अनुभव करना, बोध करना

    उदाहरण
    . पुन्य फल अनुभवति सुतहिं बिलोकि के नंदघरनि।

अनुभव के मैथिली अर्थ

  • प्रत्यक्ष ज्ञान, अनुशीलनजन्य अभिज्ञता
  • experience, cognition.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा