अंड-बंड

अंड-बंड के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत
  • अथवा - अंट-बंट, अंड-संट

अंड-बंड के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • अंडा; अंडकोष के भीतर की गोली
  • अंडा बच्चा, सारा परिवार

अंड-बंड के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • an egg

अंड-बंड के हिंदी अर्थ

अंडा

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बच्चों को दूध न पिलाने वाले जंतुओं के गर्भाशय से उत्पन्न गोल पिंड जिसमें से पीछे से उस जीव के अनुरूप बच्चा बनकर निकलता है, वह गोल वस्तु जिसमें से पक्षी, जलचर, और सरीसूप आदि अंडज जीवों के बच्चे फूटकर निकलते हैं, बैजा

    उदाहरण
    . अंडा पालै काछुई बिनु थन राखै पोक।

  • ) । प्रायः मोटे या बड़े अंडकोशवाले आदमी को लक्ष्य कर यह मुहावरा बना है । अंडे लड़ाना = जुवारियों का एक खेल जिसमें दो आदमी अंडे के सिरे लड़ाते है । जिसका अंड़ा फूट जाता है वह हारा समझा जाता है । अंडे का मलूक = सीधा सादा आदमी । अनुभवहीन व्यक्ति । अंडे का शाहजादा = वह व्यक्ति जो कभी घर से बाहर न निकला हो । वह जिसे कुछ अनुभव न हो । अंडे सेना = (१) पक्षियों का अपने अंडे पर गर्मी पहुँचाने के लिये बैठना । (ख) घर में रहना । बाहर न निकलना । जैसे, क्या घर में पड़े अंडे सेते हो (शब्द॰
  • शरीर, देह, पिंड

    उदाहरण
    . आसन बासन मानुष अंडा, भए चौखंड जो एस पखंडा।

  • कुछ विशिष्ट मादा जीवों के गर्भाशय से निकलने वाला वह गोल या लम्बोतरा पिंड जिसमें से उनके बच्चे जन्म लेते हैं

    उदाहरण
    . वह प्रतिदिन मुर्गी का एक अंडा खाता है ।

  • कुछ विशिष्ट मादा जीवों के गर्भाशय से निकलनेवाला वह गोल या लम्बोतरा पिंड जिसे खाया जाता है

    उदाहरण
    . तपेदिक के रोगी को तंदरुस्ती बढ़ाने के लिए कबूतर के अंडे को दूध में मिलाकर पीना चाहिए ।

  • लगभग छः-सात हाथ ऊँचा एक पौधा जिसके बीजों से तेल निकाला जाता है
  • गणित की संख्या शून्य के स्थान पर अनौपचारिक रूप में प्रयुक्त शब्द

    उदाहरण
    . गणित की परीक्षा में उसे हमेशा अंडा मिलता था पर अब उसे नब्बे से ऊपर ही मिलता है ।

  • (क्रिकेट) किसी बल्लेबाज का वह स्कोर जिसमें एक भी रन न बना हो
  • भ्रूण की आरंभिक अवस्था
  • वह गोलाकार पिंड या खोल जिसके अंदर से मछली, मुर्गी, साँप आदि के बच्चे निकलते हैं
  • शून्य

अंड-बंड के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

अंड-बंड के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

अंड-बंड से संबंधित मुहावरे

  • अंडा उड़ाना

    बहुत झूठ बोलना, बे पर की उड़ाना

  • अंडा खटकना

    अंडा फूटने के क़रीब होना, जब अंडे से बच्चा निकलने में एक आध दिन रह जाता है तो उसके भीतर के बच्चे का अंडे के छिलके पर चोंच मारना

  • अंडा ढीला होना

    नस ढीली होना, थकावट आना, शिथिल होना

  • अंडा सरकना

    अंडा ढीला होना, हाथ पैर हिलाना, अंग डोलना, उठना

अंड-बंड के कन्नौजी अर्थ

अंडा

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह गोल पिण्ड या खोल जिसमें साँप, मछली, चिड़िया आदि का बच्चा निकलता है

अंड-बंड के बुंदेली अर्थ

अंडा

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कुछ विशिष्ट मादा जीवों के गर्भाशय से निकलने पाला वह गोल या लम्बोतरा पिण्ड जिसमें से उनके बच्चे जन्म लेते हैं जैसे चिड़ियाँ, मुर्गी या साँप का अंडा

अंड-बंड के ब्रज अर्थ

अंडा

  • अंडा
  • वीर्य
  • फोता
  • ब्रह्मांड, विश्व
  • कामदेव

अंड-बंड के मगही अर्थ

अंडा

संज्ञा

  • मादा के कोख से निकला गोल-सा पिंड जिससे अंडज जीवों के बच्चे पैदा होते हैं

अंड-बंड के मैथिली अर्थ

अण्डा

संज्ञा

  • अंडा

Noun

  • egg

अन्य भारतीय भाषाओं में अंडा के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

आंडा - ਆਂਡਾ

अंडा - ਅਂਡਾ

गुजराती अर्थ :

ईंडु - ઈંડુ

उर्दू अर्थ :

अंडा - انڈا

कोंकणी अर्थ :

तांती

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा