panDaa meaning in english
पंडा के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- a Hindu: priest helping devout pilgrims in the performance of religious rites on holy river banks
पंडा के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
-
किसी तीर्थ या मंदिर का पुरोहित या पुजारी, तीर्थ पुरोहित, मंदिर का पुजारी, घाटिया, पुजारी
उदाहरण
. माया महा ठगिन हम जानी । तिर्गुन फाँस लिए कर डोलै बोलै मधुरी बानी । केशव के कमला ह्वै बैठी शिव के भई भवानी । पंडा के भूरति ह्वै बैठी तीरथ में भई पानी । . बनारस में पंडे घाटों पर घूमते या बैठे हुए नजर आ ही जाते हैं । - रसोई बनाने वाला ब्राह्मण, रसोइया
- {ला-अ.} चालाक या छल करने वाला व्यक्ति
संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
- विवेकात्मिका बुद्धि, विवेक, ज्ञान, बृद्धि
- शास्त्रज्ञान
पंडा के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएपंडा के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएपंडा के अवधी अर्थ
संज्ञा
- पंडा
पंडा के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- पांडव 2. तीर्थ, घाट या मंदिर पर धार्मिक कार्य कराने वाला ब्राह्मण 3. तीर्थ का पुजारी. 4. घाटिया. 5. रसोइया. 6. गंगापुत्र
पंडा के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- तीर्थ-पुरोहित, पंडिताई व यात्री की सेवा करने वाला पंडित
Noun, Masculine
- a Brahmin guide for conducting rituals at the place of pilgrimage.
पंडा के बज्जिका अर्थ
संज्ञा
- यात्रियों का पंजीकरण ककर मन्दिर ले जाने वाले ब्राह्माण
पंडा के बुंदेली अर्थ
पँडा, पण्डा
संज्ञा, पुल्लिंग
- खाना बनाने वाला, तीर्थ मंदिर या घाट पर धर्म कृत्य कराने वाला ब्राह्मण, तीर्थ का पुजारी, रसोईया
संज्ञा, पुल्लिंग
- तीर्थों में धार्मिक कृत्य कराने वाला, हरदौल तथा देवी मंदिरों के पुजारी
पंडा के मगही अर्थ
अरबी ; संज्ञा
- पुजारी, तीर्थस्थान, देवस्थान अथवा मंदिरों में दक्षिणा लेकर दर्शन या पूजा-पाठ कराने वाले लोग, यह काम करने वाली जाति का नाम
पंडा के मैथिली अर्थ
पण्डा
संज्ञा
- मन्दिर/तीर्थक अधिकारी पूजक/पुरोहित
Noun
- priest of temple or any holy place.
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा