अंधेरखाता

अंधेरखाता के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

अंधेरखाता के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • हिसाब-किताब और व्यवहार में गड़बड़ी, ग़लत तरह से किया गया लेखा-जोखा, व्यतिक्रम
  • अन्यथाचार, अन्याय, अविचार,
  • अविचारपूर्ण या अन्यायपूर्ण व्यवहार, मनमाना आचरण, बिना समझे-बूझे किया हुआ आचरण

    उदाहरण
    . कभी-कभी अंधेरखाता का परिणाम बहुत कष्टकर होता है।

  • कुप्रबंध, अव्यवस्था, कुशासन, गड़बड़

अंधेरखाता के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • pretty kettle of fish, anarchical state of affairs, complete lawlessness or mismanagement

अंधेरखाता के गढ़वाली अर्थ

  • दे० अंधेर

अंधेरखाता के मगही अर्थ

संज्ञा

  • अन्याय, गड़बड़ी; बुरी व्यवस्था, कुप्रबंध; हिसाब-किताब की गड़बडी

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा