अंध कूप

अंध कूप के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

अंध कूप के मगही अर्थ

संज्ञा

  • सूखा कुआँ, घास-पात से इँका सूखा कुआँ; इस नाम का एक नरक; गहरा अंधकार, अन्हार कूप

अंध कूप के हिंदी अर्थ

अंधकूप

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह कुआँ जिसका जल सुखा गया हो और मुँह घासपात से ढका हो, अंधा कुआँ, सुखा कुआँ, अँधेरा कुआँ

    उदाहरण
    . यह कूप कूप भव अंधकूप, वह रंक हुआ जो यहाँ भुप निश्चय रे ।

  • अँधेरा, अंधकार

    उदाहरण
    . जैसे अँधौ अंधकुप में गनत न खाल पनार । तैसोहि सुर बहुत उपदेसै सुनि सुनि गे कै बार ।

  • धनांधकार, निबिड़ तम, अंधागुप्प

    उदाहरण
    . अंधकुप भा आवै, उड़त आव तस छार । ताल तलावा पोखर, धुरि भरी जेवनार ।

  • एक नरक का नाम
  • एक प्रकार का नरक

    उदाहरण
    . दूसरे को कष्ट पहुँचाने वाले व्यक्ति को अंधकूप नरक में जाना पड़ता है जहाँ सर्प आदि विषैले और भयंकर जीव उसका खून पीते हैं ।

  • वह कुआँ जिसका पानी सूख गया हो और अंधकारमय हो

    उदाहरण
    . उसने अपनी पत्नी से छुटकारा पाने के लिए उसे अंधकूप में धकेल दिया ।

  • अंधा कुआँ; वह स्थान जहाँ घनघोर अँधेरा हो
  • (पुराण) एक प्रकार का नरक
  • {ला-अ.} मूर्खता का माहौल
  • ऐसा सूखा हुआ कुंआ जिसके अंदर अँधेरे के सिवा और कुछ भी दिखाई न देता हो
  • पुराणानुसार एक नरक का नाम

अंध कूप के अवधी अर्थ

अँधकूप

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अंधकूप

अंध कूप के ब्रज अर्थ

अंधकूप, अंधाकूप, अंधौकूप

पुल्लिंग

  • अंधा कुआँ , सूखा कुआँ जिसमें पानी न न हो

    उदाहरण
    . अध कूप तै काढ़ि बहुरि तेहि दरसन दै निस्तारा।

अंध कूप के मैथिली अर्थ

अन्ध-कूप

संज्ञा

  • सन गह अन्धकारबाला स्थान

Noun

  • "as dark as well', dark and lonely place.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा