andhvindu meaning in hindi

अंधविंदु

  • स्रोत - संस्कृत

अंधविंदु के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • आँख के भीतरी पटल पर का वह स्थान जो प्रकाश को ग्रहण नहीं करता और जिसके सामने पड़ी हुई वस्तु दिखाई नहीं देती

    विशेष
    . नेत्रपटल पर ज्ञानतंतु पीछे से आकर शिराओं के रुप में फैले हुए है और मुड़कर शंकु और छड़ियों के आकार में हो गए हैं । मनुष्य की आँख में इन शंकुओं की संख्या ३३,६०,००० मानी गई है । ये छड़ियाँ वा शंकु आकार और रंग का परिज्ञान कराने में काम देते है । यदि प्रकाश ऐसे स्थान पर पड़े जहाँ कोइ शंकु न हो तो कुछ देख नहीं पड़ता । यही स्थान अंधबिंदु कहलाता है ।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा