a.ngaa.ngibhaav meaning in hindi
अंगांगिभाव के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- अवयव और अवयवी का परस्पर संबंध, उपकारक उपकार्य-संबंध, अंश का संपुर्ण के साथ आश्रय और आश्रयी रुप संबंध अर्थात् ऐसा संबंध कि उस अंश का अवयव के बिना संपुर्ण वा अवयवी की सिद्धि न हो; जैसे त्रिभुज की एक भुजा का सारे त्रिभुज के साथ संबंध
- गीण और मुख्य़ का परस्पर संबंध
-
अलंकार में संकर का एक भेद, जहां एक ही पद्य में कुछ अलंकार प्रधान रुप आएँ और उनके आश्रय या उपकार से दुसरे और भी आ जाएँ
उदाहरण
. अब ही तो दिन दस बीते नाहि नाह चले अब उठि आई कहँ कहाँ लौ बिसरिहैं । आओ खेलें चौपर बिसारै मतिराम दुख खेलन को आई जानि विरह को चुरि है । खेलत ही काहु कह्यो जुग फुटौ प्यारी । न्यारी भई सारी को निबाह होनो दुर है । पासे दिए डारि मन साँसे ही में बुड़ि रह्यो बिसरयो न दुख, दुख दुनो भरपुर है । यहां 'जुग जनि फुटौ' वाक्य के कारण प्रिय का स्मरण हो आया इससे स्मरण अलंकार और इस स्मरण के कारण बिरहनिवृत्ति के साधन से उलटा दुःख हुआ अर्थात् 'विषम' अलंकार की सिद्धि हुई । अतः यहाँ स्मृति अलंकार विषम का अंग है ।
अंगांगिभाव के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- mutual relationship of the part and the whole organic relationship
अंगांगिभाव के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा