angaarii meaning in hindi
अंगारी के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
अंगार या दहकती हुई बिना लपट की आग पर तपाई हुई रोटी, लिट्टी, बाटी
उदाहरण
. वह दाल और अंगारी खा रहा है। -
दहकते हुए कोयले का छोटा टुकड़ा, चिनगारी
उदाहरण
. अंगारी पड़ते ही धोती में छेद हो गया। -
लोहे, मिट्टी आदि का एकमुँहा पात्र जिसमें विशेषकर कोयले से आग सुलगाते हैं, अँगीठी, बोरसी
उदाहरण
. वह अंगारी पर चाय बना रही है। - ईख के सिर पर की हरी पत्तियाँ जिन्हें काटकर पशुओं को खिलाते हैं, गोंडी
- गँडासे से कटे हुए ईख के छोटे-छोटे टुकड़े जो पत्थर के कोल्हू में पेरने के लिए तैयार किए जाते हैं, गँडेरी
विशेषण
- सूर्य द्धारा प्रतप्त (दिशा)
अंगारी के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएअंगारी के मगही अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- आग या अंगारे पर सेंकी हुई लिट्टी, बाटी
- आग तापने का बरतन, बोरसी, तपउड़ी
- नालंदा ज़िला का एक ग्राम जहाँ का सूर्य मंदिर विख्यात है और छठ व्रत का मेला लगता है, अउँगारी
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा