अँगरा

अँगरा के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

अँगरा के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • अंगारा

  • दे० अंगरा

अँगरा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अँगार , अँगारा , दहकता हुआ कोयला
  • कोयला

    विशेष
    . स्त्रियाँ परस्पर कल्ह में सोहागिनों के प्रति अशुभ भाव व्यक्त करती हुई 'माँग में अँगरा दर दूँगी' प्रायः ऐसा कहती हैं । ३

  • बैल के पैर टपकने या रह रहकर दर्द करने का एक रोग , इस रोग में बैल बार बार पैर उठाया करता है

अँगरा से संबंधित मुहावरे

  • अँगरा दरना

    अनुचित कार्य की हद करना , अशोभन या अशुभ कार्य करना

अँगरा के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दहकता हुआ कंडा, जलती हुई कोयला, लकड़ी, बैलों के पैर का एक रोग

अँगरा के गढ़वाली अर्थ

अंगार

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अंकुर

संज्ञा, पुल्लिंग

  • जलता हुआ कोयला, जलती हुई लकड़ी का टुकड़ा

Noun, Masculine

  • sprout.

Noun, Masculine

  • embers, live coal.

अँगरा के बघेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • आग का अंगार, आग के टुकड़े,

    उदाहरण
    . स्त्री.लिंग अंगरिया।

अँगरा के बुंदेली अर्थ

संज्ञा

  • आग लगी हुई वस्तु का टुकड़ा, अंगारा, जलती हुई, कण्डी का टुकड़ा

विशेषण, स्त्रीलिंग

  • अंगुल की माप

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दहकते हुए कंडे या लकड़ी या कोयले का टुकड़ा,

विशेषण, स्त्रीलिंग

  • जलते हुए कोयले की तरह लाल, गुस्से से आग की तरह लाल, जैसे अंगरा हो रय

अँगरा के ब्रज अर्थ

अँगिरा

अकर्मक क्रिया, अकर्मक

  • अंगड़ाई लेना

    उदाहरण
    . राति की जागी प्रभात उठी अँगरात जम्हात लजात लगी हिये।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा