अँगरखा

अँगरखा के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

अँगरखा के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a long loose upper garment for men

अँगरखा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक पुराना मर्दाना पहनावा जो घुटनों के नीचे तक लंबा होता है और जिसमें बाँधने के लिए बंद टँके रहते हैं, कोट जैसा घुटने तक का एक पहनावा, एक प्रकार की अचकन, अंगा

    विशेष
    . इसे हिंदू और मुसलमान दोनों बहुत दिनों से पहले पहनते आते हैं। इसके दो भेद हैं— (1) छहकालिया, जिसमें छह कलियाँ होती हैं और चार बंद लगे रहते हैं। इसके बगल के बंद भीतर या नीचे की ओर बाँधे जाते हैं, ऊपर नहीं दिखाई पड़ते, अर्थात् इसका पल्ला जिसका बंद बगल में बाँधा जाता है भीतर या नीचे होता है, उसके ऊपर वह पल्ला होता है जिसका बंद सामने छाती पर बांधा जाता है। (2) बाला वर, जिसमें चार कलियाँ होती हैं और छह बंद लगे रहते हैं। इसका बगल में बाँधने वाला पल्ला नीचे रहता है और दूसरा उसके ऊपर छाती पर से होता हुआ दूसरी बगल में जाकर बाँधा जाता है। अतः उसके सामने के और एक बगल के बंद दिखाई पड़ते हैं।

    उदाहरण
    . पुराने समय में लोग अँगरखा पहनते थे।

अँगरखा के अंगिका अर्थ

अंग रखा

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक मर्दाना पहनावा जो घुटने तक लंबा होता है और जिसमें बाँधने के लिए बंद टँके रहते हैं

अँगरखा के अवधी अर्थ

अङरखा

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कोट की तरह का सबसे ऊपर पहनने का कपड़ा

अँगरखा के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • लंबा बंददार मर्दाना पहनावा
  • कुर्ता

अँगरखा के गढ़वाली अर्थ

अंगरखा

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पुरुषों का एक कोटनुमा लंबा सा परिधान

Noun, Masculine

  • a long and loose upper garment of men

अँगरखा के बुंदेली अर्थ

अंगरखा

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पुरुषों का पुरानी चाल का पहनावा जो घुटनों तक नीचा होता है और जिसमें बटनों की जगह तनी लगी हुई होती है, चोंगा, शेरवानी के नीचे का हिस्सा
  • कुर्ता

अँगरखा के मैथिली अर्थ

अङरखा

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक विशेष पहनावा, कोट

Noun, Masculine

  • body garment, i.e. coat, shirt etc., a particular dress

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा