अँगड़ाई

अँगड़ाई के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

अँगड़ाई के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • twistins up stretching of the body for relaxation

अँगड़ाई के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • शरीर की वह स्वाभाविक क्रिया जिसमें धड़ और बाँहें कुछ समय के लिए तनती या ऐंठती हैं, आलस्य से जम्हाई के साथ अंगों को फैलाना, मरोड़ना या तानना, देह के बंद या जोड़ के भारीपन को हटाने के लिए अवययों को पसारना या तानना, अँगड़ाने की क्रिया या भाव, थकान दूर करने की शारीरिक क्रिया, अंग-विक्षेपण

    विशेष
    . सोकर उठने पर या ज्वर आने से कुछ पहले यह प्राय: आती है।

    उदाहरण
    . जलधि लहरियों की अँगडाई बार बार जाती सोने।

  • (लाक्षणिक) परिवर्तन की आकांक्षा के लिए तत्पर होना या क्रियाशील होना, सुप्तावस्था को त्यागना

    उदाहरण
    . भाषण सुनकर जनता का उत्साह अँगड़ाई लेने लगा।

अँगड़ाई से संबंधित मुहावरे

अँगड़ाई के गढ़वाली अर्थ

अंगड़ाई

  • अंगड़ाई, थके व शिथिल अंगों को तानकर सक्रिय करने की शरीर की स्वाभाविक क्रिया
  • a physical phenomenon in which stretching of body and limbs take place to refresh the body for activity, twisting or stretching of the body for relaxation.

अँगड़ाई के बुंदेली अर्थ

अँगड़ाई

संज्ञा, पुल्लिंग

  • आलस्य से शरीर का टूटना

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा