a.ng.Daanaa meaning in hindi

अँगड़ाना

अँगड़ाना के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

अँगड़ाना के हिंदी अर्थ

अकर्मक क्रिया

  • आलस्य, शिथिलता आदि के कारण शरीर के अंगों को तानने या फैलाने की क्रिया, शरीर के बंद या जोड़ों के भारीपन को हटाने के लिए अंगों को पसारना या तानना, शरीर के लगातार एक स्थिति में रहने के कारण जोड़ों या बंदों के भर जाने पर अवयवों को फैलाना या तानना, सुस्ती से या थकावट से ऐंठना, देह तोड़ना, करवट बदलना, शरीर को बल देना

    उदाहरण
    . सो कर उठते ही प्रायः सभी अँगड़ाते हैं।

अँगड़ाना के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

अँगड़ाना के अँग्रेज़ी अर्थ

Intransitive verb

  • to twist or stretch the limbs or body for relaxation

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा