अंगीठी

अंगीठी के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

अंगीठी के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • बड़ी अंगीठी, लोहे, मिट्टी आदि का वह प्रसिद्ध पात्र जिसमें आग सुलगाते हैं

अंगीठी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a grate, portable oven, fire-pot

अंगीठी के हिंदी अर्थ

अँगीठी, अँगीठि

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • आग रखने का छोटा बरतन या पात्र, आतिशदान, लोहे, मिट्टी आदि का एकमुँहा पात्र जिसमें विशेषकर कोयले से आग सुलगाते हैं

    विशेष
    . यह मिट्टी और लोहे की गोल, चौखूँटी अठपहली आदि कई आकार्रों की बनती है ।

    उदाहरण
    . धरी अँगीठी स्वच्छ धूम बिन गावत अपने रंग। . ठंडी के दिनों में अँगीठी का उपयोग कमरे को गरम रखने के लिए होता है। . वह अँगीठी पर चाय बना रही है।

  • अँगीठि

    उदाहरण
    . सुंदर एक अचंभा हूवा पानी माँहैं जरै अँगीठि।

अंगीठी से संबंधित मुहावरे

अंगीठी के कन्नौजी अर्थ

अँगीठी

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • अग्निष्ठिका, मिट्टी या लोहे आदि का बना हुआ वह प्रसिद्ध पात्र जिसमें कोयले या लकड़ी के बुरादे को सुलगाकर आग जलाई जाती है

अंगीठी के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • आग रखने का मिट्टी या लोहे का पात्र

अंगीठी के ब्रज अर्थ

अँगीठी

स्त्रीलिंग

  • विशेष प्रकार का अग्नि-पात्र

    उदाहरण
    . कागर के रूप काहू आगि की अँगीठी है ।


  • कोयलों से अग्नि जलाने का चूल्हा , बरोसी

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा