a.ngochhii meaning in hindi
अँगोछी के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
शरीर या हाथ-मुँह पोंछने का छोटा अँगोछा, देह पोंछने के लिए छोटा कपड़ा, साफ़ी
उदाहरण
. एक अँगोछी अपने अपने गले में डाले आकर सत्यगुरु के चरणों पर गिरे। . किसान बार-बार अपनी अँगोछी से पसीना पोंछ रहा है। - बच्चों की छोटी धोती जिससे कमर से आधी जाँघ तक ढक जाए, यह प्राय: छोटे लड़के-लड़कियों के लिए होती है
अँगोछी के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएअँगोछी के अवधी अर्थ
अङोछी
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- शरीर या हाथ-मुँह पोंछने का छोटा वस्त्र
अँगोछी के बुंदेली अर्थ
अंगोछी
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- पतली तौलिया जिसे लोग कंधे पर डाले रहते हैं, यह शीत लहर या गर्म लू से बचाने के काम आती है, पुराना महाजनी पोशाक का हिस्सा
- देव मूर्तियों के अंग प्रक्षालन का वस्त्र
- चिलम के धुएँ को छानने के लिए उसके नीचे लगाया जाने वाला गीला कपड़ा
अँगोछी के मगही अर्थ
अंगौछी
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- छोटा गमछा
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा