अंगराग

अंगराग के अर्थ :

अंगराग के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • हनुमान जी को चढ़ने वाला सिंदूर का लाल चोला या भैरव जी को चढ़ाने वाला काला चोला

अंगराग के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • aromatic unguents and cosmetics

अंगराग के हिंदी अर्थ

अँगराग

संज्ञा, पुल्लिंग

  • शरीर पर लगाने के लिए विशेषतः केसर, कपूर आदि सुगंधित द्रव्यों का सुगंधित लेप, अंगलेप, उबटन

    उदाहरण
    . अंगराग लगाने से त्वचा में निखार आता है।

  • मेंहदी, महावर आदि सामग्री जिससे स्त्रियाँ अपने अंग विशेष रंगती है, शरीर को सजाने की सामग्री, प्रसाधन
  • पराग

अंगराग के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • शरीरांगों को रंजित करने का सुगंधित द्रव्यों का लेप, चंदन

    उदाहरण
    . परम परब पाइ, न्हाइ जमुना के नीर पूरि कै प्रबाह अंगराग के अगर त ।

  • विशेषत : 5 अंगों को रंजित करने की परंपरा—1. माँग में सिंदूर भरना, भाल पर खौर, गाल या चिबुक पर तिल बनाना, उरस्थल पर केसर मलना, हाथों में मेंहदी लगाना

अंगराग के मैथिली अर्थ

अङ्ग राग

संज्ञा, आलंकारिक

  • शोभार्थ त्वचा में लगाया जाने वाला एक लेप या चूर्ण

Noun, Classical

  • face powder

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा