अँगुरी

अँगुरी के अर्थ :

अँगुरी के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • उँगली;

    उदाहरण
    . अँगुरी में अंगूठी शोभेला।

Noun, Feminine

  • finger.

अँगुरी के हिंदी अर्थ

अंगुरी, अँगुरि

फ़ारसी ; विशेषण

  • अंगुर से बना हुआ
  • अंगुरी रंग का

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कपड़ा रँगने का एक हरा रंग जो नील और टेसु के फुल को मिलाकर बनाया जाता है

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • उँगली

    उदाहरण
    . जो कोई ब्रज के रुखन के पतौआ तथा डार चोरेगी ताके हाथ की अंगुरी हों तोरुँगो ।- दो सौ बावन॰, भा॰१, पृ॰ ३०० । . भरंति नीर सुंदरी । सु पांनि पत्त अंगुरी । पृ॰ रा॰, ६१ ।३३९ ।

  • शराब

फ़ारसी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कपड़े आदि पर काढ़ी जानेवाली या छापी जानेवाली अंगुर की लता की आकृति

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • उँगली

    उदाहरण
    . योवन के मद संग ढरै अँग अंग मुरै अँगुरी चटकावै ।

  • वरक पीटने की चाँदी

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • 'अँगुरी'

    उदाहरण
    . कानन कुंडल चलत अँगुरि दल ललित कपोलन मैं कछु झलकै ।

अँगुरी के अंगिका अर्थ

अंगुरी

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • अंगूर से बना हुआ अंगूर के रंग का

अँगुरी के अवधी अर्थ

अङुरी

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • उंगली

अँगुरी के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • अँगुली

अँगुरी के बघेली अर्थ

स्त्रीलिंग

  • उँगुली, अंगुल

अँगुरी के ब्रज अर्थ

अंगुरी, अंगुरि

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • उँगली
  • उँगली
  • उँगलीभर नाप

  • उँगली
  • उँगलीभर नाप

अँगुरी के मगही अर्थ

अंगुरी

अरबी ; संज्ञा

  • दे. 'अंगुर'

अँगुरी के मैथिली अर्थ

अङुरी

संज्ञा

  • आङुर

Noun

  • finger, toe.

अँगुरी के मालवी अर्थ

अंगुरी

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • हाथ या पैर की अंगुली

अंगुरी के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा