अँगूर

अँगूर के अर्थ :

अँगूर के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • grape

अँगूर के हिंदी अर्थ

अंगूर

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • देखिए : 'अंगूर'

    उदाहरण
    . चूसे अधर अँगूर दोउ गालन पै प्रगट निसानी सी ।

  • अंकुर, अँखुवा

    उदाहरण
    . सो पै जानै नैन रस, हिरदै प्रैम अँगूर ।


फ़ारसी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक लता ओर उसके फल का नाम , द्राक्षा , दाख

    विशेष
    . यह भारत के उत्तरपश्चिम और पंजाब तथा कश्मीर आदि प्रदेशों में बहुत लगाया जाता है । हिमालय के पश्चिमीय भागों में यह आपसे आप भी होता है । उत्तर प्रदेश के कुमाऊँ, कनावर और देहरादुन तथा आंध्र और महाराष्ट्र प्रदेश के अहमदनगर, औरंगाबाद, पुना और नासिस आदि स्थानों में भी इसकी उपज होती है । बंगाल में पानी अधिक बरसने के कारण इसकी बेल वैसी नहीं बढ़ सकती । बिहार प्रदेश में तिरहुत और दानापुर में इसकी कुछ टट्टियाँ तैयार की जाती है ।

अँगूर के अवधी अर्थ

अङूर

संज्ञा

  • अंगूर। जा०

अँगूर के कन्नौजी अर्थ

अंगूर

फ़ारसी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रसिद्ध लता और उसका फल, द्राक्षा

अँगूर के गढ़वाली अर्थ

अंगूर

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अंगूर

Noun, Masculine

  • grapes. Vitis vinifera.

अँगूर के बुंदेली अर्थ

अंगूर

संज्ञा, पुल्लिंग

  • प्रसिद्ध रसीला फल, जिसे सुखाकर किसमिस या दाख बनती है, द्राक्षा

संज्ञा, पुल्लिंग

  • द्राक्षाफल

अँगूर के मैथिली अर्थ

अङ्गूर

संज्ञा

  • दाख जातिक एक फल

Noun

  • grape.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा