अंगूठी

अंगूठी के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

अंगूठी के मगही अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • उँगली का एक आभूषण, मुँदरी
  • ढोल आदि को कसने या ढीला करने के लिए डोरी में फँसाया लोहा, पीतल आदि का गोल छल्ला
  • मोट के चरसे का छल्ला

अंगूठी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a finger-ring

अंगूठी के हिंदी अर्थ

अँगूठी

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • उँगली में पहनने का एक गहना या आभूषण, एक प्रकार का छल्ला, मुँदरी, मुद्रिका, अँगुश्तरी

    उदाहरण
    . श्याम दाहिने हाथ की पाँचों उँगलियों में अँगूठी पहनता है। . औ पहिरे नगजरी अँगूठी।

  • उँगली में लपेटा हुआ राछ में जोड़ने का तागा

    विशेष
    . जुलाहे जब पाई को राछ में जोड़ने लगते हैं तब पाई के थोड़े थोड़े तागों को ऐंठकर उँगली में लपेट लेते हैं और फिर उँगली में से एक एक तागा निकालकर राछ में जोड़ते हैं। ईस उँगली में लपेटे हुए तागे को अँगूठी या अँगुठी कहते हैं।

अंगूठी के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • अँगुली में पहनने वाला एक गहना

अंगूठी के कन्नौजी अर्थ

अँगूठी

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • उँगली में पहनने वाला एक गहना, मुद्रिका

अंगूठी के गढ़वाली अर्थ

अंगूठि

  • मुद्रिका, अंगूठी
  • finger ring.

अंगूठी के बुंदेली अर्थ

अँगूठी

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • हाथ की उँगलियों में पहनने का आभूषण

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • हाथ की उँगली में पहनने का गोलाकार गहना, आभूषण, मुद्रिका, मुँदरी

अंगूठी के ब्रज अर्थ

अँगूठी

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • उँगली में पहनने का छल्ला, मुँदरी, मुद्रिका

    उदाहरण
    . तब कर काढ़ि अंगूठी दीन्ही, जिहिं जिय 1 उपज्यो धीर।

अंगूठी के मालवी अर्थ

अंगोठी

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • उँगलियों या अँगूठे में पहना जाने वाला आभूषण, मुद्रिका, अँगूठी, मुँदरी, छल्ला

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा