अणहद

अणहद के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

अणहद के मालवी अर्थ

  • नाद, खूब, असीम, अनहद नाद (अणहद घुँघरु वाजीया मा. लो. 708)

अणहद के हिंदी अर्थ

अनहद, अंहद, अनहद्द

संज्ञा, पुल्लिंग

  • 'अनहदनाद'

    उदाहरण
    . द्वार न धैरुँ पवन न रोकै नहिं अनहद उरझावै।

  • अनाहत या सीमातीत
  • 'अनहदनाद'

    उदाहरण
    . कृत व्यक्त रक्त स्त्रोतस्विनी जत्र तत्र अनहृद्द भुअ। . सहस और द्वादहो रूह हें संग में करत किलोल अनहद्द बजाई।

  • स्थान-प्रयत्न (जैसे- जिह्वा, तालु, दंत, वर्त्स आदि) से परे; (हठयोग) समाधि की स्थिति में सुनाई पड़ने वाला नाद (ध्वनि)
  • शब्दयोग के अनुसार दोनों कान बंद करने के पश्चात ध्यानमग्न होने पर सुनाई देने वाली ध्वनि

विशेषण

  • सीमारहित, असीम

    उदाहरण
    . ऊँधो राखियै वह बात । कहन हौ अनगही अनहद, सुनत ही चपि जात ।

  • जिसकी सीमा न हो
  • जिसकी हद न हो, असीम, अनंत, अनहद

    उदाहरण
    . नाद अनाहद अंहद, सुनै अनाहद कौन।

अणहद के अवधी अर्थ

अनहद

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अनाहत राग

अणहद के ब्रज अर्थ

अनहद

विशेषण

  • हद-रहित , सीमा-रहित , असीम , अनन्त

    उदाहरण
    . ऊधो राखियै वह बात। कहत हौ अनगढ़ी अनहद, सुनत ही चपि जात ।


पुल्लिंग

  • दे० 'अनाहत'

अणहद के मैथिली अर्थ

अनहद

क्रिया-विशेषण

  • अत्यन्त, असीम

Adverb

  • beyond limit.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा