अनिमिष

अनिमिष के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

अनिमिष के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • unwinking, without a wink

अनिमिष के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • निमेषरहित, स्थिरदृष्टि, टक-टकी बाँधकर देखने वाला, बिना पलक गिराए देखने वाला
  • जागरूक
  • विकसित, खुला हुआ

    उदाहरण
    . विकसित (अनिमिष) पुष्प, खुला हुआ (अनिमिष) नेत्र आदि।


क्रिया-विशेषण

  • बिना पलक गिराए, एक-टक, बिना पलक झपकाए या स्थिर दृष्टि से

    उदाहरण
    . सुंदरता से अनिमिष चितवन छू कोमल मर्मस्थल।

  • निरंतर, लगातार

संज्ञा, पुल्लिंग

  • देवता
  • मछली
  • विष्णु
  • महाकाल का नाम
  • एक रतिबंध

अनिमिष के ब्रज अर्थ

क्रिया-विशेषण, विशेषण, पुल्लिंग

  • एक टक देखने वाला, स्थिर दृष्टि
  • विकसित या खुला हुआ
  • देवता ; मछली
  • बिना पलक गिराये , एकटक

    उदाहरण
    . भारी भरे नैन रतनारे तारे अनिमिष दीरघ उसास लै लै पगन खगतु है ।

अनिमिष के मैथिली अर्थ

क्रिया-विशेषण

  • बिनु पल खसओनहि, एकटक

Adverb

  • without even winking, incessantly.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा