अंजना

अंजना के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

अंजना के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a sty on the eyelid
  • mother of Hanuman, a character in the epic Ramayana

अंजना के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कुंजर नामक बंदर की पुत्री और केसरी नामक बंदर की स्त्री जिसके गर्भ से हनुमान उत्पन्न हुए थे, हनुमान की माता

    विशेष
    . कहीं-कहीं अंजना को गौतम की पुत्री भी लिखा है।

    उदाहरण
    . शास्त्र के अनुसार अंजना पूर्वजन्म में पुंजिकस्थली नामक अप्सरा थीं।

  • आँख की पलक के किनारे पर होने वाली एक लाल छोटी फुंसी जिसमें जलन और सुई चुभने के समान पीड़ा होती है, बिलनी, गुहांजनी
  • दो रंग की छिपकली
  • उत्तर-पूर्व के दिग्गज सुप्रतीक की स्त्री
  • व्यंजना वृत्ति

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक जाति का मोटा धान जो पहाड़ी प्रदेशों में होता है

    उदाहरण
    . किसान खेत में अंजना की रोपाई कर रहा है।

  • एक पहाड़

सकर्मक क्रिया

  • देखिए : 'आँजना'

    उदाहरण
    . कालिंदी न्हावहिं न नयन अंजै न मृगंमद । . जथा सुअंजन अंजि दृग साधक सिद्ध सुजान ।

अंजना के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • हनुमान की माँ
  • बिलनी

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा