अँकाई

अँकाई के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

अँकाई के मगही अर्थ

संज्ञा

  • अंकित करने या लिखने की क्रिया या भाव
  • कूत, कनकूत
  • आँकने की मज़दूरी

अँकाई के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • rarity, queerness, extraordinariness
  • state of being non-existent
  • an evaluation, assessment or appraisal
  • remuneration paid for it
  • marking, valuation

अँकाई के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कूत, अंदाज़ा, अटकल, तख़मीना
  • फ़सल में से ज़मींदार और काश्तकार के हिस्सों का ठहराव, मूल्य लिखा जाना
  • आँकने का पारिश्रमिक या मज़दूरी

    उदाहरण
    . उसने घोड़े की अँकाई सौ रुपए ली।

  • आँकने की क्रिया या भाव, अंकन, आकलन

    उदाहरण
    . फ़सल की दाम अँकाई जारी है।

  • नायाब, मादूम, नापैद, बेनज़ीर चीज़ें, मुश्किल होना, दुश्वार होना

अँकाई के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • आँकने की क्रिया या भाव, अंकन, आंकने का अंकन करने का पारिश्रमिक
  • कूत, अंदाज़, परख
  • फ़सल में से ज़मींदार और काश्तकार के हिस्से का ठहराव, दानाबंदी

अँकाई के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा