ja.nbhaa.ii meaning in english
जँभाई के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- yawning, a yawn
जँभाई के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
मुँह के खुलने की एक स्वाभाविक क्रिया जो निद्रा या आलस्य मालूम पड़ने, शरीर से बहुत अधिक ख़ून निकल जाने या दुर्बलता आदि के कारण होती है, उबासी, ऊँघ, ऊब
विशेष
. इसमें मुँह के खुलते ही साँस के साथ बहुत-सी हवा धीरे-धीरे भीतर की ओर खींच आती है और कुछ क्षण ठहरकर धीरे-घीरे बाहर निकलती है। यद्यपि यह क्रिया स्वाभाविक और बिना प्रयत्न के आप से आप होती है, तथापि बहुत अघिक प्रयत्न करने पर दबाई भी जा सकती है। प्रायः दूसरे को जँभाई लेते हुए देखकर भी जँभाई आने लगती है। हमारे यहाँ के प्राचीन ग्रंथों में लिखा है कि जिस वायु के कारण जँभाई आती है उसे 'देवदत्त' कहते हैं। वैद्यक के अनुसार जँभाई आने पर उत्तम सुगंधित पदार्थ खाना चाहिए।उदाहरण
. उसे जँभाई आ रही है।
जँभाई के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएजँभाई के अंगिका अर्थ
जंभाई
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- उबासी
जँभाई के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- जम्हाई
जँभाई के ब्रज अर्थ
जंभाई
अकर्मक क्रिया, अकर्मक
-
जम्हाई लेना, उबासी लेना
उदाहरण
. स्वेद कंप रोमांच फुर, अनुपात जंभात । . स्वेद कंप रोमांच फुर, अनुपात जंभात । . स्वेद कंप रोमांच फुर, अनुपात जंभात । . स्वेद कंप रोमांच फुर, अनुपात जंभात ।
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
उबासी, जम्हाई
उदाहरण
. उ० उर आए रति पिय सोच जंभाई कंपनो ।
जँभाई के मगही अर्थ
जंभाई
संज्ञा
- उबासी, नींद, थकावट आदि में पूरा मुँह खोलकर साँस खींचने और छोड़ने की क्रिया
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा