अँकाई

अँकाई के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

अँकाई के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • आँकने की क्रिया या भाव, अंकन, आंकने का अंकन करने का पारिश्रमिक
  • कूत, अंदाज़, परख
  • फ़सल में से ज़मींदार और काश्तकार के हिस्से का ठहराव, दानाबंदी

अँकाई के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • rarity, queerness, extraordinariness
  • state of being non-existent
  • an evaluation, assessment or appraisal
  • remuneration paid for it
  • marking, valuation

अँकाई के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कूत, अंदाज़ा, अटकल, तख़मीना
  • फ़सल में से ज़मींदार और काश्तकार के हिस्सों का ठहराव, मूल्य लिखा जाना
  • आँकने का पारिश्रमिक या मज़दूरी

    उदाहरण
    . उसने घोड़े की अँकाई सौ रुपए ली।

  • आँकने की क्रिया या भाव, अंकन, आकलन

    उदाहरण
    . फ़सल की दाम अँकाई जारी है।

  • नायाब, मादूम, नापैद, बेनज़ीर चीज़ें, मुश्किल होना, दुश्वार होना

अँकाई के मगही अर्थ

संज्ञा

  • अंकित करने या लिखने की क्रिया या भाव
  • कूत, कनकूत
  • आँकने की मज़दूरी

अँकाई के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा