अंकगणित

अंकगणित के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

अंकगणित के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • (the science of) Arithmetic

अंकगणित के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • संख्याओं का हिसाब, संख्या की मीमांसा, वह विद्या जिससे संख्याओं का जोड़, घटाव, गुणा, भाग आदि किया जाता है, हिसाब
  • अंकों से बनी संख्याओं का अभिकलन करने वाली गणित की एक शाखा
  • संख्याओं का जोड़-घटाव, गुणा-भाग करने वाली विद्या; (अरिथमैटिक)
  • संख्याओं का हिसाब
  • अंकतंत्र
  • वह विद्या जिसमें संख्याओं के जोड़ने-घटाने, गुणा-भाग आदि की विधि बतलायी जाती है

    उदाहरण
    . वह अंकगणित में निपुण है ।

  • वह विद्या जिसमें संख्याओं के जोड़ने-घटाने, गुणा-भाग आदि की विधि बतलायी जाती है
  • वह विद्या जिसमें संख्याओं के जोड़ने-घटाने, गुणा-भाग आदि की विधि बतलायी जाती है
  • गणित की वह शाखा जिसमें १, २, ३ आदि संख्याओं तथा जोड़, बाकी, गुणा, भाग आदि की सहायता से प्रश्नों के उत्तर निकाले जाते हैं

अंकगणित के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • गणित की एक शाखा जिसमें संख्याओं का हिसाब किया जाए

Noun, Masculine

  • the science of arithmetic.

अंकगणित के मैथिली अर्थ

अङ्क-गणित

संज्ञा

  • संख्याक जोड़-घटाओ आदि क्रिया

Noun

  • arithmetic.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा