अँखिया

अँखिया के अर्थ :

अँखिया के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • आँख, नकाशी करने की कलम

अँखिया के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • वह इंद्रिय जिससे प्राणियों को रूप, वर्ण, विस्तार तथा आकार का ज्ञान होता है, आँख , नेत्र

    विशेष
    . दुलार या स्नेहयुक्त अभिव्यक्ति के प्रसंग में प्राय: इस रुप का प्रयोग होता है ।

    उदाहरण
    . अंखिया निरखि स्याम मुख भूलीं ।

  • लोहे का एक ठप्पा या कमल जिससे बरतन पर हथौड़ी से ठोंक ठोंककर नक्काशी बनाते हैं

अँखिया के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • आँख, 'आँखि' भी देखिये

    उदाहरण
    . फूल घनी बिष बेली इत उत का निधि ए अखियाँ अब चाखै ।

अँखिया के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • आँख

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा