a.nkor meaning in hindi
अँकोर के हिंदी अर्थ
हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग
-
अंक, गोद
उदाहरण
. खेलत रहौं कत्हु मै बाहिर चितै रहति सब मोरी ओर । बोलि लेति भीतर घर अपने मुख चूमति भरि लेति अँकोर । - छाती, वक्षस्थल
- गले लगाने की क्रिया या भाव, आलिंगन
-
वह वस्तु जो किसी समारोह में या किसी से मिलने पर उसको भेंट स्वरूप दी जाती है, भेंट, नज़र, उपहार
उदाहरण
. सूरदास प्रभु के जो मिलन की, कुच श्रीफल सों करति अँकोर। -
कोई कार्य अपने अनुकूल कराने के लिए अनुचित रीति से दिया जाने वाला या लिया जाने वाला द्रव्य आदि, घूस, रिश्वत, उत्कोच
उदाहरण
. विथुरित सिररुह बरूथ, कुंचित बिच सुमन जुथ मनि जुत सिसु फनि अनीक, ससि समिप आई। जन् सभीत दै अँकोर, राखे जुग रुचिर मोर, कुंडल छबि निरखि चोर सकुचत अधिका । . लीन्ह अँकोर हाथ जेहि जीउ दीन्ह तेहि हाथ।
देशज ; संज्ञा, पुल्लिंग
-
खोराक या कलेवा जो खेत में काम करने वालों के पास भेजा जाता है, छाक, कोर, दुपहरिया, जलपान
उदाहरण
. किसान खेत में बैठकर अंकोर खा रहा है।
अँकोर के अवधी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- रिश्वत
अँकोर के ब्रज अर्थ
अंकोर
संज्ञा, पुल्लिंग
- अंक, गोद
-
आलिंगन
उदाहरण
. बोलि लेति भीतर घर अपन, मुख चूमति भरि लेति अंकोर। -
भेंट, समर्पण
उदाहरण
. भोरि की आवनी प्रान अकोर किये तितही चलि आए जही के। -
घूस, रिश्वत
उदाहरण
. गए ठंडाय तोरि सब बन्धन दै गए हँसनि अंकोर।
सकर्मक क्रिया
-
गोद में लेना, आलिंगन करना
उदाहरण
. कुंभनदास लाल-छबि ऊपर रीझि, अंकोरि देत तन मन वारी।
अँकोर के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा