anmol meaning in maithili
अनमोल के मैथिली अर्थ
विशेषण
- अमूल्य, मूल्यवान्
Adjective
- priceless, valuable.
अनमोल के अँग्रेज़ी अर्थ
Adjective
- invaluable, precious, priceless
अनमोल के हिंदी अर्थ
विशेषण
-
अमूल्य, मोलरहित, बेमोल, जिसका कोई मूल्य न हो, जिसका मूल्य न लग सके, जिसका मूल्य बहुत अधिक हो, बहुमूल्य, मूल्यवान, क़ीमती
उदाहरण
. उन्हें बचपन से ही अनमोल चीज़ें ख़रीदने की आदत है। . महापुरुषों की वाणी अनमोल होती है। -
सुंदर, उत्तम
उदाहरण
. बिकटी भ्रुकुटी बड़री आँखिया, अनमोल कपोलन की छबी है।
अनमोल के कन्नौजी अर्थ
विशेषण
- जिसका मूल्य इतना अधिक हो कि उसकी कल्पना न की जा सके. 2. बहुमूल्य. 3. सुन्दर
अनमोल के कुमाउँनी अर्थ
विशेषण
- बहुमूल्य, अमोल
अनमोल के बुंदेली अर्थ
विशेषण, स्त्रीलिंग
- जिसका मूल्य इतना अधिक हो की उसकी कल्पना न हो सके,
अनमोल के ब्रज अर्थ
अकर्मक क्रिया, अकर्मक
- (आखें) खुलना
- (कलियों आदि का) खिलना या विक- सित होना
- प्रफुल्लित या प्रसन्न होना
क्रिया-विशेषण, विशेषण
- जिसका मू य इतना अधिक हो कि उसकी कल्पना न हो सके
- बहुमूल्य
- सुन्दर
-
उत्तम
उदाहरण
. अनमोल कपोलनि की छवि है । -
बिना मोल लिये , बिना दाम दिये , मुफ्त में
उदाहरण
. मोल कहा अनमोल बिकाहुंगी ।
अनमोल के मगही अर्थ
विशेषण
- अमूल्य, क्रीमती, जिसका मूल्य अधिक हो, उत्तम, बढ़िया
अनमोल के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा