anpaakarm meaning in hindi
अनपाकर्म के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- प्रतिज्ञा के काम न करना, इकरार के मुताबिक तनखाह या मजदुर न देना, जैसे—मजदूरी न देना, दी हुई वस्तु लौटा लेना, विषेश, —स्मृतियों तथा कौटिल्यीय अर्थषशास्त्र में इसका प्रयोग इसी अर्थ में हैं, अनपाकर्म सबंधी झग़ड़ा दो प्रकार का हैं, एक तो वेतन संबंधी और दूसरा दान संबंधी:पराशर ने लिखा है कि श्रमी या भृत्य को उसके काम के बदले वेतन न देना या वेतन देकर लौटा लेने का काम 'वेतनस्यानपाकर्म' है, इसी प्रकार दिए हुए माल को लौटाना और ग्रहण किए हुए माल को देना 'दत्तस्यानपाकर्म' है
अनपाकर्म के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा